Shadi Me Hangama Gwalior

ग्वालियर जिले के करहैया इलाके में दलित समाज की शादी में हंगामा कर दूल्हे के साथ मारपीट करने वाले लोगों पर अभी तक पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई नहीं की है… उल्टे दलित समाज के लोगों पर ही दूसरे समाज की महिलाओं के साथ छेड़खानी करने का मुकदमा दर्ज कर दिया है… इसको लेकर दलित समाज के लोगों ने तथागत भगवान गौतम बुद्ध के चित्र के साथ फूलबाग चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया…. ।

गौरतलब है कि बगिया गांव से रिठोदन क्षेत्र में नरेश जाटव की बारात गई थी ।इसमें धूमधाम से बग्घी पर दूल्हे नरेश जाटव को बिठाकर बारात निकाली जा रही थी। कुछ लोग डीजे पर डांस कर रहे थे और पैसे भी लुटा रहे थे ।इसी बीच उन पर रावत समाज के कुछ लोगों द्वारा पहले पानी फेंका गया फिर बात बढ़ने पर दूल्हे के साथ मारपीट की गई ।आरोप है कि रावत समाज के लोगों ने दूल्हे की सोने की चैन भी लूट ली लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ मामूली मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है…।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here