शामली की कैराना पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका हुआ है, हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है, वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं,जहाँ से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, वहीँ कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है,जानकारी के मुताबिक धमाका शाम 4 बजकर 45 मिनट के आसपास के करीब बताई जा रही है, धमाका इतना भीषण था कि वहां मौजूद चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि मलबे में दबे लोगों की तलाश की जा रही है, हालाकी मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।