उत्तर प्रदेश के कन्नौज में दर्दनाक हादसे में 5 डॉक्टरों की मौत की खबर सामने आ रही है, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है, घटना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस की है, जहां सुबह 4 बजे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टर हादसे का शिकार हो गए, हादसा के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, सभी मृतकों की पहचान हो चुकी है।

 कहां और कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक पांचों डॉक्टर लखनऊ में एक शादी समारोह में गए थे, जिसके बाद पाचों एक ही कार में सवार होकर सैफई लौट रहे थे, तभी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा हो गया और 5 डॉक्टरों की मौत हो गई, इन डॉक्टरों में से डॉ. अनिरुद्ध वर्मा, डॉ. संतोष कुमार मौर्य, डॉ.जयवीर सिंह, डॉ अरुण कुमार,  डॉ.नरदेव के रूप में इनकी पहचान हुई है, कुछ अन्य लोगों के भी घायल होने की खबर मिली है। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मेडिकल यूनिवर्सिटी और मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। इस हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है, दरअसल सर्दी की शुरुआत से राज्य के कई जिलों में हर रोज कोहरा छाया रहता है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।

अलीगढ़ में बसट्रैक्टर के बीच भिड़ंत,  12 लोग घायल

यूपी के अलीगढ़ में भी सड़क हादसा हो गया, घटना थाना छर्रा इलाके के छर्रा मंडी रोड की है, जहां देर रात बारातियों से भरी तेज रफ्तार बस ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए, इस घटना में 12 लोग घायल हो गए, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 कहां जा रही थी बस ?, क्यों हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक बस बुलंदशहर से अलीगढ़ जा रही थी, बस चालक नशे की हालत में बताया जा रहा है और बस तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित हो गई। जिस कराण बस अनाज से लदे ट्रैक्टर से टकराई गई, और बस के आगे के हिस्सा  क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 4 गंभीर घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया।

महाराष्ट्र: अब तक सीएम के नाम का ऐलान नहीं, भाजपा भेजगी पर्यवेक्षक, विधायकों से होगी रायशुमारी!

16 साल पहले आज के ही दिन दहली थी आर्थिक राजधानी मुंबई, 26/11 आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि

मंत्रालय से वोडाफोन-आइडिया को बड़ी राहत, अब नहीं देनी होगी बैंक गारंटी, केंद्र से की थी मांग…

अंडमान जलक्षेत्र से 5 टन ड्रग्स जब्त, अबतक की सबसे बड़ी खेप बरामद, 25 हजार करोड़ रुपये कीमत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here