उत्तराखंड से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। राजधानी देहरादून स्थि​त मुख्यमंत्री आवास पर तैनात एक कमांडो ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान का नाम प्रमोद रावत रावत था और वो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किस सिक्योरिटी में तैनात था।

खुदकुशी के कारण की जानकारी नहीं

जवान ने खुद को गोली क्यों मारी इसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। मृतक की पहचान प्रमोद रावत के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि 2007 बैच के कमांडो जवान प्रमोद रावत 2016 से मुख्यमंत्री आवास में सुरक्षा में तैनात थे। रात वह आठ बजे ड्यूटी खत्म करके गए थे। गुरुवार को उन्हें हल्द्वानी जाना था, इसलिए सुबह वह सीएम आवास पहुंच गए। दोपहर दो बजे सीएम आवास के अंदर ही बने बैरिक में रावत ने खुद को गोली मारी है।

AK-47 से खुद को मारी गोली

मौजूदा समय में कमांडो की तैनाती सीएम आवास पर थी। आज आवास के अंदर बने बैरक में प्रमोद ने AK-47 राइफल से खुद को गोली मारी। घटना दोपहर लगभग 12ः30 बजे की है। गोली कमांडो प्रमोद रावत के गर्दन के नीचे हिस्से में लगी है। 2007 बैच के प्रमोद रावत मूल रूप से पौड़ी जिले के रहने वाला है और फिलहाल देहरादून के विजय कॉलोनी में रह रहा था। देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कमांडो की मौत की पुष्टि की है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here