प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के केदारनाथ पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया, पीएम मोदी सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर धाम में पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा की पूजा-अर्चना की, इस दौरान उन्होने केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की मूर्ति का लोकार्पण भी किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि तबाही के बाद उत्तराखंड का गौरव फिर लौट आया है, साथ ही कहा कि भारत और विश्व कल्याण के लिए आदि शंकराचार्य का जीवन था, पीएम ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को बड़ा लाभ मिलने वाला है, प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है, चार धाम में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है, प्रदेश में सैकड़ों होम स्टे बन रहे हैं जो श्रद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्था है, हमें पलायन रोकना है, यह प्रदेश पराक्रम का परिचय दे रहा है, ये जन्मभूमि वीरों की जमीन भी है।
उत्तराखंड ने कोरोना काल में जो अनुशासन दिखाया वो सराहनीय है, प्रदेश ने वैक्सीनेशन की पहली डोज के लक्ष्य को पूरा किया।