चित्रकूट में हर साल गधों का ऐतिहासिक मेला लगता है, चित्रकूट भगवान श्रीराम की तपोभूमि है, दिवाली के मौके पर मंदाकिनी नदी के तट पर विशाल गधा मेला का आयोजन किया गया है, मेले में इस बार 50 हजार से 12 लाख के करीब गधे बेंचे गए, यूपी, एमपी और छत्तीसगढ़ के व्यापारी यहां गधे बेचने पहुंचे, गांव-देहात में ‘पशु मेलों’ का कल्चर आज भी जिंदा है, यहां मेले का ऐतिहासिक महत्व है।
मेले में 15 हजार अलग-अलग नस्ल के गधे लाए गए थे जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहे, गधों की बोली लाखों तक लगाई गई, कद काठी के हिसाब से उनकी बोली 5 हजार से शुरू होकर लाखों तक पहुंच जाती है।
गधों के नाम बॉलिवुड स्टार के नाम से रखे गए, मेले में सबसे ज्यादा कीमत ‘शाहरुख’ नाम गधे की है, जिन्हे 10 लाख में खरीदा गया, वहीं ‘सलमान’ नाम के गधे को 7 लाख में बेचा गया, रितिक और रणबीर नाम के गधों की भी कीमत ठीक-ठाक रही, जिन्हे करीब 5-5 लाख में खरीदा गया।
बतादें कि मेला धार्मिक नगरी चित्रकूट में मंदाकिनी तट पर हर साल लगाया जाता है, दीपावली के दौरान 5 दिनों का मेला लगता है, इस दौरान व्यापारियों और खरीदारों की भारी भीड़ रहती है, करोड़ों रुपए का व्यापार होता है, यूपी, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार समेत कई राज्यों के व्यापारी जरूरतमंद गधों की खरीद-बिक्री करने यहां आते हैं।