आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग कोसो दूर घर से बाहर रह रहे हैं…जिनके पास खाने का होटला-रेस्टोरेंट एक जरिय़ा होता है, मुसाफिर हो या नौकरीपेशा वाला व्यक्ति…वो रेंस्टोरेंट में ही सुबह-शाम का खाना खाता हैं…लेकिन किसी भी रेस्टोरेंट में खाना बनाने का तरीक अलग हो तो थोड़ा सा अटपटा लगता है…और घिन सी भी आती है, लेकिन अब रेस्टोरेंट में खाना खाने पर भी सवधान रहना होगा.. दरअसल सतना जिले के एक रेस्टोरेंट में हैरान करने वाला मामला सामने आया… जहां का कर्मचारी पैरों से आटा गूथता नजर आया…जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…।

इसे भी पढ़ें- प्रेमिका और उसकी बेटी पर हमला, सिरफिरा आशिक गिरफ्तार

दरअसल रेस्टोरेंट में कर्मचारी अपने पैरों से आटा गूथते नजर आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो वायरल होने पर आसपास के लोग रेस्टोरेंट पहुंचे और जमकर हंगामा किया…और रेस्टोरेंट संचालक को रेस्टोरेंड बंद कराने की चेतावनी दी… ।

इसे भी पढ़ें- MP: शिवराज सरकार ने बदला कमलनाथ सरकार का फैसला, शिक्षकों के वेतन का नया फॉर्मूला लागू

वहीं वायरल वीडियो पर खाद्य विभाग भी हरकत में आया….और रेस्टोरेंट में छापेमार कार्रवाई शुरू की… अब मामले की जांच की जा रही है…जांच में ऐसा मिलने पर होटल संचालक को नोटिस जारी किया जाएगा…जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी….।

अगर आप किसी होटल या रेस्टोरेंट और अन्य जगहों पर खाने खाते हैं… तो आपको सावदान होने की जरूरत है….कि आप कैसा खाना खा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- अरहर-उड़द के दामाें में उछाल, हरकत में आई केंद्र सरकार, राज्यों के साथ की बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here