पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में मैतेई समुदाय को अनूसुचित जनजाति (एसटी) में शामिल करने की मांग के विरोध में आदिवासी समुदाय का आंदोलन हिंसा में तब्दील हो चुका है। हालात ये बन गए हैं कि स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए चप्पे चप्पे पर भारतीय सेना और असम राइफल्स के जवानों की तैनाती करनी पड़ी है। इस दौरान आठ जिलों में धारा 144 लगाने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है।

04 हजार ग्रामीणों को किया गया शिफ्ट

बता दें, बुधवार रात आदिवासी छात्र संगठन द्वारा मैतेई समुदाय को अनूसुचित जनजाति (एसटी) में शामिल करने की मांग के खिलाफ मार्च निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में एसटी समुदाय के लोग शामिल हुए। इस दौरान राजधानी इंफाल, चुराचांदपुर और कांगपोकपी में हिंसा भड़क गई। आदिवासी और गैर–आदिवासी समुदाय के बीच टकराव के चलते स्थिति विस्फोटक हो गई। अलग-अलग जिलों में करीब 4000 ग्रामीणों को सेना, सशस्त्र बलों और राज्य सरकार के परिसरों में आश्रय दिया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह से बात कर ताजा हालात की जानकारी ली है। हिंसा के माहौल को देखते हुए भारतीय सेना ने पांच दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी हैं।

क्यों है रही है हिंसा?

बता दें, मणिपुर में मैतेई समुदाय खुद को एसटी वर्ग में शामिल करने की मांग लंबे समय से करता रहा है। जिसके खिलाफ आदिवासी वर्ग मुखर रहा है। बीती 19 अप्रैल को मणिपुर हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा था कि सरकार को मैतेई समुदाय को जनजातीय वर्ग में शामिल करने पर विचार करना चाहिए। उच्च न्यायालय ने चार हफ्ते में सरकार को इस पर अपना जवाब दाखिल करने को आदेश दिया। इस फैसले के खिलाफ आदिवासी वर्ग सड़क पर उतर गया और कई जिलों से हिंसा का माहौल बन गया।

हाईकोर्ट के फैसले का विरोध

दरअसल, आदिवासी वर्ग हाईकोर्ट के इस फैसले का विरोध इसलिए कर रहा है, क्योंकि उसे डर है कि अगर मैतेई समुदाय को जनजातीय वर्ग में शामिल कर लिया जाता है, तो वे उनके जमीन और संसाधनों पर कब्जा कर लेंगे। मैतेई को मणिपुर की ताकवतर और पभावशाली समुदाय के तौर पर जाना जाता है, जिसकी आबादी राज्य में 60 प्रतिशत के करीब है।

मैरीकॉम ने PM मोदी से मांगी मदद

हिंसा की आग में धधक रहे अपने राज्य को बचाने के लिए देश की दिग्गज महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मेरा राज्य मणिपुर जल रहा है, कृपया मदद कीजिए। मैरीकॉम ने ट्वीट के साथ आगजनी की फोटो भी शेयर की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here