जैन एसोसिएटस अमरपाटन के ठिकाने पर सतना जीएसटी टीम ने छापेमारी की है., इस दौरान 5 बोलेरो वाहन से पहुँची सतना जीएसटी टीम फाइलों की जांच की.. और दौरान भारी संख्य में सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे… टीम लगातार अमरपाटन स्थित घर , मैग्जीन और होटल मानिक पर टीम जाँच कर रही , बतादें कि जिले का बड़ा विस्फोटक व्यवसायी के यहां छापामार कार्रवाई में 2 दर्जन से ज्यादा जीएसटी टीम के सदस्यों द्वारा की गई है.. ।