मतदाताओं के लिए खुशखबरी
मतदान केंद्रों पर ठंडी हवा की व्यवस्था
कूलर, दवाओं की मिलेगी सुविधा
ठंडा पानी, शरबत, जलजीरा, छाछ का उठा सकेंगे लुफ्त
प्रदेश में 7 मई को तीसरे चरण का मतदान
निर्वाचन आयोग की तैयारी लगभग पूरी
सोमवार को पोलिंग पार्टियां होंगी रवान
निर्वाचन आयोग की जनता से ज्यादा से ज्याद वोट करने की अपील
भीषण गर्मी के बीच मध्यप्रदेश में 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है, निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारी भी कर ली है, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक मतदाताओं को गर्मी में परेशान न होना पड़े, जिसे लेकर मतदान केंद्रों पर खास इंतजाम किया जा रहा है, मतदान केंद्रों पर कूलर, दवाइयां, जलजीरा, आम का पना, छाछ, शरबत, पीने का ठंडा पानी, बैठक, व्यवस्था, दवाइयां समेत अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं, इसके साथ ही दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को लाइऩों में न खड़ा होना पड़े, उन्हें तुरंत मतदान करने की व्यवस्था भी की गई है।
7 मई को 9 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान
तीसरे चरण में 7 मई को 9 सीटों पर वोटिंग होगी, इन सीटों में भोपाल, ग्वालियर,विदिशा, सागर, भिंड, राजगढ़, मुरैना, गुना, और बैतूल लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।
EVM में कैदी होगी 127 प्रत्याशियों की किश्मत
दरअसल तीसरे चरण के चुनाव में 127 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं… और 7 मई को मतदान के बाद इनकी किश्मत EVM में कैद हो जाएगी, इन चुनाव के नतीजे 4 जून आएंगे। इनमें से प्रदेश के 3 दिग्गजों की दांव साख पर है।
गुना सीट से सिंधिया चुनाव मैदान में
बीजेपी ने गुना सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव मैदान में खड़ा किया है, वहीं कांग्रेस यादवेंद्र सिंह यादव पर को अपना प्रत्याशी बनाया है, इस बार दोनों को के रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
राजगढ़ से दिग्विजय सिंह कांग्रेस प्रत्याशी
राजगढ़ से दिग्विजय सिंह कांग्रेस प्रत्याशी हैं, जबकि बीजेपी रोडमल नागर को फिर मौका दिया है, दरअसल रोडमल नागर बीजेपी से मौजूदा सांसद भी है, इन दोनों के के कांटे की टक्कर है।
विदिशा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान
दरअसल विदिशा भाजपा का गढ़ माना जाता है, एमपी के पूर्व सीएम और बहनों के मामा शिवराज बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं, इनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा से है।
आज मतदान दल रवाना
तीसरे चरण के मतदान के लिए आज मतदान दल सभी 20 हजार 456 मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रहा है, पोलिंग पार्टियों को भी तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराने की व्यवस्था की गई है, अधिकारियों-कर्मचारियों को छाव की सुविधा, पीने का ठंडा पानी, दवाइयां, बैठने की व्यवस्था और अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी…।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान को लेकर राज्य के सभी 9 लोकसभा सीटों पर वोटरों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है…मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को गर्मी से कोई परेशानी न हो, इसके पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
महाकाल नगरी उज्जैन में घूमने की जगह
मशहूर कंप्यूटर ब्वॉय ने बनाया मतदान पोर्टल, घर बैठे डाल सकते हैं वोट, 5 मिनट में होगी मतगणना!
महादेव सट्टा केस में रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता, पुणे से 26 सटोरिए गिरफ़्तार