आज देश के कई राज्यों में उपचुनाव हो रहा है, इसके लिए मतदान सुबह 7 बजे से जारी है, आज 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, कुछ क्षेत्रों में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला हैं।

विधानसभा सीटों में असम में 5, बंगाल में 4, राजस्थान-बिहार-कर्नाटक की 2-2 सीटें शामिल हैं जबकि  आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम और तेलंगाना की 1-1 सीट और मध्यप्रदेश, मेघालय और हिमाचल की 3-3 सीटें शामिल हैं, वहींम कुछ सीटों पर क्षेत्रीय दलों का ज्यादा प्रभाव देखा जा रहा है, आज हिमाचल के मंडी, मध्य प्रदेश की खंडवा सीट और दादरा-नगर हवेली की सीटों पर वोटिंग हो रही है।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है, राजस्थान में भी हाल मध्य प्रदेश जैसा है जबकि बिहार में कांग्रेस-आरजेडी और जेडीयू के बीच कांटे की टक्कर है।

 

मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा सीट के लिए वोटिंग हो रही हैं, वहीं यहां रैगांव-पृथ्वीपुर-जोबट विधानसभा सीट पर भी मतदान जारी है, इन 4 सीटों में से 2 बीजेपी और 2 कांग्रेस के पास हैं, उपचुनाव में खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी के ज्ञानिश्वर पाटिल और कांग्रेस के राजनारायण सिंह पुरनी के बीच कड़ी टक्कर है, रेगांव में बीजेपी उम्मीदवार प्रतिमा बागरी और कांग्रेस से कल्पना वर्मा उम्मीदवार हैं जबकि पृथ्वीपुर से बीजेपी से शिशुपाल सिंह यादव तो वहीं कांग्रेस से नितेंद्र राठौर के बीच कड़ी टक्कर है, वहीं जोबट सीट से बीजेपी की सुलोचना रावत और कांग्रेस से महेश पटेल के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है।

 

बता दें कि आज 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव पर हो रहा है, 2 नवंबर के बाद वोटिंग के बाद रिजल्ट आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here