एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी भारतीय वायुसेना के नए प्रमुख बन गए हैं, वीआर चौधरी ने आरकेएस भदौरिया की जगह ली है, भदौरिया 42 साल की सेवा के बाद गुरुवार को रिटायर हो गएँ हैं, नए वायुसेना प्रमुख चौधरी वायुसेना की पश्चिमी वायु कमान के कमांडर-इन-चीफ के रूप में भी कार्य कर चुके हैं, वे मिग-29 फाइटर जेट के पायलट के तौर पर कार्य कर चुके हैं, वीआर चौधरी ने वायु सेना में अपना करियर 1982 में एक फाइटर पायलट के तौर पर शुरू किया था, जानकारी के मुताबिक़ वीआर चौधरी मिग-21, मिग-21 एमएफ, मिग-29 और सुखोई-30 एमकेआई के एक्सपर्ट हैं, इससे पहले वे वायु सेना स्टेशन पुणे की कमान भी संभाल चुके हैं, वे पिछले 39 साल के करियर में कई कमान और स्टाफ की नियुक्तियां कर चुके हैं, वीआर चौधरी के नए वायुसेना प्रमुख बनने के बाद चीन संबंधों में सुधार की उम्मीद है.