ग्वालियर में मां महालक्ष्मी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.. इस अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए…सबसे पहले सीएम ने जौरासी हनुमान मंदिर (hanuman mandir) के दर्शन किए…जिसके बाद मां अष्ट महालक्ष्मी की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए…. और मां का आशीर्वाद लिया…।

दरअसल यह मंदिर 14 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है… इस मौके पर सीएम मोहन यादव (CM MOHAN YADAV) ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि 56 इंच के सीने वाले ने अरब में बड़ा मंदिर बनाकर हमारी सांस्कृतिक ध्वजा को लहराने का कार्य किया है… देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PRIME MINISTER OF INDIA) के नेतृत्व में सांस्कृतिक अनुष्ठान का महापर्व चल रहा है… अयोध्या में भगवान श्री रामलला का भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है…आज अवध से अरब तक देश की सांस्कृतिक ध्वजा लहरा रही है…और ग्वालियर के जौरासी में अष्ट महालक्ष्मी के अद्भुत और भव्य मंदिर का निर्माण हुआ…>

मां अष्ट महालक्ष्मी जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्री हनुमानजी मंदिर जौरासी न्यास के अध्यक्ष सुरेश चतुर्वेदी और इसके सचिव प्रेम सिंह भदौरिया समेत अन्य जनप्रतिनिधि और मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रृद्धालु  उपस्थित थे..।

इस लिंक को पढ़ें:- मध्यप्रदेश में BJP लोकसभा प्रत्याशियों पर एक नजर, कौन कहां चुनाव मैदान में…

मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री (MP CABINET)

भारत का जनरल नॉलेज: राज्यों का क्षेत्रफल और जनसंख्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here