सीहोर जिले के बुधनी में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब कई मजदूर पुल का निर्माण कार्य कर रहे थे, दरअसल बड़ी संख्या में मजदूर पुल के काम में जुटे थे, इसी बीच पुल की दीवाह ढह गई, जिसके मलबे में 4 मजदूर दब गए, जिसमें से 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जहां से पुलिस ने उसका रेस्क्यू किया, आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है
कहां की घटना, कैसे हुआ हादसा ?
यह घटना शाहगंज थाना क्षेत्र के सियागहन गांव की है, जहां सियागहन पुल का निर्माण का कार्य चल रहा था, इस बीच अचानक पुल की एक तरफ की दीवार ढह गई, जिसमें काम करने वाले 4 मजदूर इसकी चपेट में आ गए और चारों इस मलबे में दब गए, जिसे देख अन्य काम करने वाले मजदूरों ने चीख-पुखार की, आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस और राहत बचाव दल को दी को दी, इस दरमियान मलबे में दबने से 3 मजदूरों की मौत हो चुकी थी, वहीं 1 मजदूर का रेस्क्यू किया गया, जहां से गंभीर हालत में उपचार के लिए नर्मदापुरम के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जबकि तीनों मृतकों का शव बाहर निकाला गया।
दरअसल यह पुल सियागहन गांव में सियागहन और मंगरोल गांव को जोड़ता है, जिसका निर्माण कार्य चल रही रहा था, इस दौरान पुल की रिटेनिंग वॉल बनाते वक्त रिटेनिंग वॉल का स्लैब धंस गया और घटना हो गई।
तहकीकात में जुटी पुलिस
वहीं इस घटना पर पुलिस की टीम मामले की छानबीन में जुट गई है और हर एंगल पर जांच कर रही है।