पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्वी मिदनापुर (Midinapur) की एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से बड़ा धमाका होने की खबर है। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 4 लोगों के घायल होने की खबर है।
जानकारी के अनुसार पूर्वी मिदनापुर में सहारा ग्राम पंचायत क्षेत्र के खादीकुल गांव में स्थित फैक्ट्री में ये आग लगी है। फिलहाल सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
बता दें, इस इलाके में पटाखे बनाने के कई कारखाने हैं। आज दोपहर इलाके में तेज आवाज सुनाई दी और धमाके की वजह से पूरा इलाका दहल गया। उसके बाद गांववासियों ने देखा कि गांव के एक छोर से काला धुआं निकल रहा था। विस्फोट का असर इतना था कि घटना स्थल से कुछ दूर गांव की सड़क पर शव बिखरे हुए थे।
सूचना मिलने के बाद एगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि यह घटना अवैध पटाखे फैक्ट्री में विस्फोट के कारण हुई, लेकिन इसके पीछे कोई और रहस्य है या नहीं इसकी जांच की जा रही है।