पश्चिम बंगाल की राजनीति में उस वक्त हलचल मच गयी, जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस्तीफे की पेशकश कर दी। जी हां हुआ यूं कि मंगलवार को बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक दावा किया, जिस पर सीएम ममता का पारा हाई हो गया और उन्होंने कह दिया कि अगर ये दावा सच साबित हो जाये तो मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगी।

ये भी पढ़ें-  शशि थरूर ने क्यों किया PM मोदी का धन्यवाद? जानिये इस ख़बर में…

…तो दे दूंगी इस्तीफा- ममता

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगर साबित हुआ कि मैंने टीएमसी के राष्ट्रीय पार्टी के दर्जे को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को फोन किया था, तो इस्तीफा दे दूंगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मेरी पार्टी का नाम ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस बना रहेगा।

CM ममता की चुनौती

मुख्यमंत्री ने बिना किसी का नाम लिए नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को सीधी चुनौती दे डाली। दरअसल, अधिकारी ने मंगलवार को दावा किया था कि जब चुनाव आयोग द्वारा तृणमूल कांग्रेस का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया गया, उसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह को 2024 के लोकसभा चुनाव तक तृणमूल की राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बनाए रखने के लिए फोन किया। उन्होंने दावा किया था कि ममता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चार बार फोन किया।

ये भी पढ़ें- MP: रायसेन में मंदिर की घटना पर कमनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा, बोले- शिवराज सरकार में इंसान ही नहीं, भगवान भी सुरक्षित नहीं हैं

गृहमंत्री ने जताई थी असमर्थता- अधिकारी

शुभेंदु अधिकारी ने हुगली जिले के सिंगूर में एक रैली को संबोधित करते हुए बताया हालांकि, गृहमंत्री ने उन्हें साफ तौर से कहा कि आयोग के फैसले को उनकी ओर से वापस नहीं लिया जा सकता, क्योंकि चुनाव आयोग एक स्वतंंत्र संस्था है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here