बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देश का नाम बदलने की बात कर रहे लोगों पर हमको आश्चर्य होता है. ऐसा कभी कोई कर सकता है. कोई कुछ बोल रहा है तो अपने मर्जी से बोल रहा है, उसका कोई वैल्यू है. नीतीश ने कहा कि देश संविधान के मुताबिक चलेगा.

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हिन्दू राष्ट्र वाले बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार अपना बयान दिया है. बिहार की राजधानी पटना में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) की कथा हो रही है. 13 मई से 17 मई तक चलने वाली कथा के तीसरे दिन सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि हमको आश्चर्य होता है जो ऐसा बोलते हैं. क्या जरूरत है ऐसा बोलने की?

यह भी पढ़ें- Land For Job: लालू करीबियों पर CBI की बड़ी छापेमारी, दिल्ली, नोएडा और पटना समेत 09 ठिकानों पर एक्शन

सब धर्म मानने का अधिकार- नीतीश

नीतीश ने कहा, यहां हिंदू-मुस्लिम सब है. सबको अपने ढंग से पूजा का अधिकार है. सब धर्म मानने का अधिकार है. आजादी की लड़ाई कौन लड़े थे? संविधान सबकी सहमति से बना. हमको आश्चर्य होता है जो ऐसा बोलते हैं. क्या जरूरत है ऐसा बोलने की?

यह भी पढ़ें- पार्टी मेरी मां है, मैंने पार्टी का निर्माण किया है, इस्तीफे की अटकलों पर बोले डीके शिवकुमार

संविधान में सबके उत्थान की बात- नीतीश

सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि इस देश में सात धर्म हैं. पारसी तो बहुत कम है. नीतीश ने कहा कि जो अपनी मर्जी से बोल रहा है उसकी कोई वैल्यू नहीं है, मीडिया लिख देगा कि ऐसे बयान संविधान का उल्लंघन है तो अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि जो लोग बोल रहे हैं उनका जन्म आजादी की लड़ाई के वक्त थोड़ी हुआ था. संविधान में हर तबके के उत्थान की बात है. संविधान में परिवर्तन करेगा तो लोकसभा और राज्यसभा में दो-तिहाई बहुमत चाहिए. मेरे खिलाफ जो बोलता है उससे उसे फायदा होता है.

नीतीश और तेजस्वी को भी न्योता

बता दें कि आयोजन समिति की ओर से कार्यक्रम में आने के लिए नीतीश कुमार को भी न्योता दिया गया था. हालांकि वे नहीं गए. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) को भी बुलाया गया था. तेजस्वी यादव ने बयान दिया था कि हमलोगों को तो निमंत्रण आते रहता है, लेकिन वो बिहार की जनता की सेवा और काम करने में अपना समय लगा रहे हैं. यह भी कहा था कि जहां हमारा समय उपयोगी होगा, हम वहां समय देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here