कर्नाटक में कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कहते ही बीजेपी ने कांग्रेस को चौतरफा घेरना शुरू कर दिया है। वहीं, कांग्रेस इस मामले पर खुद को सही बताने में जुट गई है। कर्नाटक से शुरू हुआ ये मुद्दा अब छत्‍तीसगढ़ की सियासत में भी छाता दिख रहा है। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने बजरंग दल पर बैन लगाने को सही ठहरा दिया है।

यह भी पढ़ें- बजरंग दल पर बैन की बात पर भड़के CM शिवराज, बोले- सिमी को खाद-पानी कौन देता था?

हमने बजरंगियों की गड़बड़ ठीक कर दी है- बघेल

मुख्यममंत्री बघेल ने कहा, ‘यहां बजरंगियों ने जो गड़बड़ की है, उसको हम लोगों ने ठीक कर दिया है। ज़रूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल पर बैन लगाने का सोचेंगे। अभी कर्नाटक की समस्या के हिसाब से वहां बैन करने की बात कही गई है।’

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में कांग्रेस ने मुफ्त बिजली समेत कई घोषणाओं का खोला पिटारा

बीजेपी ने किया पलटवार

बजरंग दल को बैन किए जाने की घोषणा के बाद से कांग्रेस पर बीजेपी हमलावर हो गई है। इस पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, पीएफआई पर केंद्र सरकार टेरर फंडिंग उजागर होने पर प्रतिबंध लगा चुकी है। देश की कई आतंकी गतिविधियों में पीएफआई की संलिप्तता जग जाहिर है। इसके बावजूद कांग्रेस ने सिर्फ और सिर्फ सनातन धर्म को अपमानित करने के लिए इस आतंकी संगठन की तुलना धार्मिक संगठन बजरंग दल से करते हुए प्रतिबंध की बात कही है।

यह भी पढ़ें- ‘पहले श्रीराम को ताले में बंद किया, अब’… कर्नाटक चुनाव प्रचार में बोले मोदी

यह भी पढ़ें- कर्नाटक को ‘शाही परिवार’ का ATM बनाना चाहती है कांग्रेस- मोदी, बोले- जय बजरंग बली…

बृजमोहन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति में इतनी आगे बढ़ गई है कि वह सनातन हिंदू धर्म को दोयम दर्जे पर रखती है। देश की तरह कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में भी तुष्टिकरण और धर्मांतरण के एजेंडे पर काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here