छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने एक बार फिर बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बजरंग बली की जय बोलने में हमें कोई तकलीफ नहीं है। इन्होंने कभी यहां रामायण कराई, कौशल्या माता का मंदिर बनवाया? हमने यहां रामायण कराई है। मोदी जी 40% कमीशन, अडानी, अरुणाचल प्रदेश हिंसा आदि पर क्यों नहीं बोल रहे?
यह भी पढ़ें- BJP को बड़ा झटका, कैलाश जोशी ने थामा कांग्रेस का हाथ, बोले- BJP ने नहीं किया मेरे पिता का सम्मान
बजरंगबली हम सबके आराध्य हैं- बघेल
बजरंगबली और बजरंग दल के नाम पर छत्तीसगढ़ में भी सियासत गरमाई हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजरंग दल को बैन करने वाले बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस और प्रदेश सरकार का घेराव किया है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा, बजरंगबली की जय बोलने में कोई तकलीफ नहीं है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने रामायण 15 साल के राज में कभी कराई है। कभी कौशल्या मंदिर बनाया है। पूरे राज्य में हम रामायण करा रहे, बल्कि रामायण मंडल को 5 हज़ार भी दे रहे हैं, तो यह दोनों को एक न करें, बजरंगबली अलग है। वह हम सबके आराध्य हैं।
यह भी पढ़ें- ‘The Kerala Story’ मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री, CM शिवराज ने की घोषणा
‘BJP में सभी सीनियर नेताओं को पीछे ढकेल दिया गया’
वहीं, बीते दिन नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा था कि बहुत सारे कांग्रेस नेता बीजेपी के संपर्क में हैं, विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही वे सभी बीजेपी का थामन थामेंगे। इस पर सीएम बघेल ने चुटकी लेते हुए कहा कि वे पहले अपने नेताओं के संपर्क में रह लें। बस्तर में बैठक होती है, लेकिन वे ही गायब रहते हैं। बीजेपी के जितने भी पुराने नेता है, चाहे व रमन सिंह हो, धर्मलाल कौैशिक हों, या खुद नारायण चंदेल हों, सबको पीछे ढकेल दिया गया है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस का BJP पर सनसनीखेज आरोप, PM का चहेता कराना चाहता है कांग्रेस अध्यक्ष की हत्या