पूरे उत्तर भारत में पड़ रही जबरदस्त गर्मी और तपिश के बीच मौसम में बदलाव की संभावना बताई जा रही है। दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही पर्वतीय राज्यों सहित राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली पर इसका असर देखने को मिल सकता है।
नौतपा बढ़ाएगा परेशानी
आसमान से बरस रही आग के चलते 25 मई से शुरू होने वाले नौतपा के कारण हरियाणा और पंजाब में एडवाइजरी जारी की गई है। वहीं लोगों को हीटवेव और लू से सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है।
कहीं आंधी तो कहीं बारिश का अलर्ट
वहीं दूसरी तरफ बिहार, झारखंड में भी मौसम प्रणाली सक्रिय होने की वजह से मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव नजर आ सकते हैं। दरअसल मई के अंत तक राज्य में बारिश का माहौल बनेगा। इसके साथ ही आंधी का पूर्वानुमान जताया गया है। उत्तराखंड, हिमाचल में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
भारी बारिश की चेतावनी
पूर्वी राज्य असम, मेघालय मणिपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा दक्षिणी राज्य केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु में भी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। बेंगलुरु में आज हुई भारी बारिश ने मौसम विभाग की चेतावनी को साबित भी किया है। हालांकि मध्य भारत सहित मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा आदि राज्यों में तापमान स्थिर रहेगा। इसके साथ ही गर्म तेज हवा चल सकती है।
लू की चेतावनी
उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान सहित उत्तर छत्तीसगढ़, उत्तरी मध्य प्रदेश के अलावा बिहार के कई क्षेत्र सहित झारखंड पश्चिम बंगाल के कई क्षेत्रों में हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही उड़ीसा के क्षेत्रों में लू का अलर्ट जारी किया गया है।