देश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। कई राज्यों में बारिश हो रही है। ऐसे में फसलों को भी नुकसान हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि अगल हफ्ते कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं कुछ जगहों पर ओला गिरने की भी आशंका जताई है।

बदले मौसम से फसलों को नुकसान

तेजी से बदले इस मौसम में बारिश के साथ तेज हवा भी चली है, जिससे गेहूं की फसल गिर गई है, तो वहीं सरसों की फलियां टूट गईं। उधर आलू को वैसे तो कोई नुकसान नहीं हुआ पर इससे आलू की खोदाई अवश्य प्रभावित हुई। उधर मौसम विभाग आगे भी बारिश और तेज हवा चलने की आशंका जता रहा है। खास तौर से 20 व 21 मार्च को तेज बारिश होने की बात कही जा रही है, जिससे फसलों को और नुकसान पहुंचने की संभावना है।

समूचे देश में मौसम का असर

देश की राजधानी दिल्ली, हिमाचल प्रदेश समेत भारत के कई हिस्सों में रुक रुक कर बारिश हो गई है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, राजस्थान के कई इलाकों में भी बारिश हुई। इसके अलावा पूर्वोत्तर में असम, मेघालय, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा में अलग-अलग इलाकों पर बारिश हुई है। उधर मध्य प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे बारिश जारी है। कुल मिलाकर देश के कई इलाकों में बेमौसम बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है।

पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव

मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में ये परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ के चलते आया है। चूंकि इस बार एक साथ दो विक्षोभ हैं, इसलिये बारिाश के साथ तेज ठंडी हवायें भी चल रही हैं। पूर्वानुमान के अनुसार 18 से लेकर 21 मार्च तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और इन दिनों में गरज के साथ वर्षा भी हो सकती है। वर्षा की वजह से लोगों को मार्च में पड़ रही तेज गर्मी से राहत तो जरूर मिलेगी, ग्रामीण इलाकों में फसलें भी प्रभावित हो जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here