इन दिनों देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है, इसी मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो रही है, आज अहिल्या नगरी इंदौर और बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में तेज बारिश हो रही है, उज्जैन की सड़कों पर पानी भर चुका है, जिससे लोगों की रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं, लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है।
इसके पहले सोमवार को भी प्रदेश के 19 जिलों में जोरदार बारिश हुई, सीहोर और आगर-मालवा जिलों में तेज बारिश हुई जिससे सड़कें तालाब में तब्दील हो गई, खरगोन में नदीं उफान पर हैं, बड़वाह में भारी बारिश से घरों में पानी घुस गया, वहीं नर्मदा नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है।
आज प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत 15 जिलों में तेज बारिश के आसार है, इसके अतिरिक्त अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बर्षा की आशंका है।
मौसम विभाग की माने तो भोपाल, इंदौर, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, बालाघाट, पांढुर्णा, खरगोन और धार जिलों में भारी बारिश का अनुमान है, जबकि विदिशा, उज्जैन, देवास, शाजापुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना,जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, पन्ना, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, दमोह, निवाड़ी, सागर, छतरपुर, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कला, सिंगरौली, टीकमगढ़ और मैहर जिला में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
इसके पहले सोमवार को राजधानी भोपाल समेत कुछ जिलों में रुक-रुककर बारिश हुई, जिससे मौसम ठंडा बना रहा, इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलीं, इस दिन मंडला में सबसे ज्यादा बारिश हुई।