आज मई महीने की लास्ट तारीख है, देशभर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, देश के कई हिस्सों में हीव वेव का अलर्ट जारी है, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, यूपी, बिहार, दिल्ली कुछ दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहा रहा है, आज से देख के कई हिस्सों में इस गर्मी से राहत मिल सकती है, भारत मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। दिल्ली में आज सुबह साढ़े 8 बजे हवा में नमी 38 फीसदी दर्ज हुई जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।
देश में कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने का अनुमान है, देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में हल्की बारिश और आंधी आने की संभावना है, इस दौरान 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है।
देश में सातवें और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, आज शाम 6 बजे थम जाएगा चुनावी शोर
पन्ना में फांसी पर लटका मिला नव विवाहिता का शव, ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप
लोकसभा चुनाव: मतगणना में कांग्रेस को गड़बड़ी की आशंका, जीतू पटवारी का निर्वाचन आयोग को पत्र