यूपी में फिर मौसम ने करवट ले ली है…दिन-रात का तापमान में बदलाव नजर आया… मौसम विभाग ने मौसम का अलर्ट जारी किया है…यूपी में एक सप्ताह गर्मी, लू के हालात रहेंगे…बीते 24 घंटे में झाँसी-प्रयागराज का पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया.. .बीते शुक्रवार को तीन शहर इटावा, बलिया और सुल्तानपुर में हल्की बारिश भी दर्ज़ की गई… इसके साथ ही मौसम विभाग ने 29 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है.. इस दौरान पारा 46 डिग्री सेल्सियस पार कर जाएगा… इसके साथ ही आंधी की तरह 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से लू चलेगी।
Post Views: 50