देश के गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में ममता सरकार को लेकर बड़ा बयान देकर सभी को चौंका दिया है। पश्चिम बंगाल के बीरभूम में जन संपर्क समावेश रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘दीदी-भतीजा’ के अपराध को दूर करने का एक ही उपाय है बीजेपी। बंगाल को आतंक से मुक्त करने का एकमात्र तरीका बीजेपी है। बंगाल में घुसपैठ रोकने का एक ही तरीका है बीजेपी। अगले साल 2024 में हमें 35 सीटें दें, 2025 (विधानसभा चुनाव) की कोई जरूरत नहीं होगी। 2025 से पहले ममता की सरकार गिर जाएगी।
ये भी पढ़ें- असम: PM मोदी ने असम को दी 14,300 करोड़ की सौगात, पूर्वोत्तर को मिला पहला AIIMS
बंगाल का अगला मुख्यमंत्री BJP का होगा- गृहमंत्री
सभा से पहले शाह ने सिउड़ी में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जन्मतिथि पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि दीदी बंगाल की जनता के लिए काम नहीं करतीं, उनका लक्ष्य बंगाल की जनता का कल्याण नहीं है, उनका एकमात्र लक्ष्य अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना है, लेकिन ऐसा संभव नहीं होगा। बंगाल का अगला मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा।
ये भी पढ़ें- UP: असद के एनकाउंटर पर गर्मायी राजनीति, सपा-बसपा और ओवैसी ने क्या-क्या कहा? पढ़िये इस ख़बर में…
2025 तक ममता सरकार नहीं रहेगी- शाह
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि साल 2024 में पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि साल 2024 में बीजेपी को 35 से ज्यादा सीटें दें, तो साल 2025 तक ममता बनर्जी की सरकार नहीं रहेगी। दीदी के शासन में बंगाल बम धमाकों का सेंटर बन गया है। बीजेपी की सरकार बनाएं, फिर रामनवमी में हिंसा नहीं होगी।
‘BJP हिटलर जैसा शासन नहीं चलने देगी’
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि बंगाल से बम धमाका बंद करना चाहते हो…गौ तस्करी, घुसपैठ बंद करना चाहते हो…भाई-भतीजावाद बंद करना है…ममता बनर्जी कर सकती हैं? नहीं, केवल और केवल मोदी जी कर सकते हैं। उन्होंने कहा, मैं आप लोगों को गारंटी देकर जाता हूं। बीजेपी ममता दीदी के हिटलर जैसा शासन नहीं चलने देगी।