महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जल्द ही पद से हटने वाले हैं। शिंदे बीजेपी से नाराज चल रहे हैं और इसी वजह से अपने गांव लौट गये हैं। ये दावा किया गया है शिवसेना (यूबीटी) के मुख्पत्र सामना में। ‘सामना’ के संपादकीय में शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि शिंदे गुट जहां कुर्सी बचाने में लगा हुआ है, वहीं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का खेमा उनसे मीठी-मीठी बातें कर रहा है और उनके पीठ पीछे अलग खेल खेल रहा है।
ये भी पढ़ें- प्रकाश सिंह बादल का निधन, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
संपादकीय में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री निश्चित तौर पर जाएंगे।’’ बाद में पत्रकारों से बात करते हुए, ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक और शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि अपने पैतृक स्थान सतारा गये मुख्यमंत्री शिंदे शायद अपनी छुट्टी बढ़ा सकते हैं। राउत ने कहा कि शिंदे सोचते हैं कि वह गरीबों के ‘मसीहा’ हैं, लेकिन वह हेलीकॉप्टर से तीन दिन की छुट्टी पर गए हैं।
इस बीच, शिवसेना के एक प्रवक्ता नरेश म्हास्के ने कहा है कि मुख्यमंत्री छुट्टी पर नहीं गए हैं, बल्कि (सतारा के) आधिकारिक दौरे पर हैं। उधर शिंदे ने भी कहा है कि वह छुट्टी पर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनके छुट्टी पर होने के दावे गलत हैं।