आज सीएम पद को लेकर दिल्ली में बैठक होने जा रही है, इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे, जिसमें महाराष्ट्र से एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार शामिल होंगे। इस बैठक में महा गठबंधन के नेता मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम फैसला कर सकते हैं।
महाराष्ट्र में चौंकाने वाले आए नतीजे
288 सीटों वाली महाराष्ट्र में विधानसभा इलेक्शन नतीजें चौंका देने वाले सामने आए, जिसके नतीजों बीजेपी गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है, चुनाव परिणाम से सबसे ज्यादा खुश बीजेपी ही नजर आ रही है, क्योंकि भाजपा ने यहां 132 सीटों पर जीत दर्जकर इतिहास रचा है, राज्य में गठबंधन महायुति में बीजेपी-शिवसेना-राकांपा गठबंधन ने 235 सीटें जीती है, बीजेपी को सबसे ज्यादा 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिली हैं।
महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन ?
अब सवाल उठना भी लाजिमी है कि महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा, ‘फडणवीस या शिंदे’ जिस पर अब तक सस्पेंस बरकरार है, जिसे लेकर रविवार को विधायक दल की बैठक में मंथन हुआ, जिसके बावजूद अबतक कोई फैसला नहीं लिया गया है, आज इस सवाल का जवाब मिलने की भी उम्मीद है।
बीजेपी महाअगाड़ी तो कांग्रेस महापिछाडी !
दरअसल यहां भाजपा महाअगाड़ी जबकि कांग्रेस महापिछाड़ी बन गई है, प्रदेश में एमवीए गबंधन में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा शामिल थी, जिसने कुल मिलाकर 49 सीटें ही जीतीं हैं, जो बीजेपी की अकेले सीटों के आधे से भी कम रही, विपक्षी खेमे में शिवसेना को 20 सीटें, कांग्रेस 16 सीटों पर ही सिमट कर रह गई, वहीं शरद पवार की NCP 10 सीटों पर जीत दर्ज की है। जिसका बहुत ही खराब प्रदर्शन नजर आया।
गेमचेंजर रही ‘लाडली बहना’ और ‘बेरोजगार’ भत्ता योजना
इसके पहले लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 30 पर महाविकास अघाड़ी ने चुनाव जीता था, जबकि बेजपी की महायुति को सिर्फ 17 सीटों पर ही संतुष्टि करनी पड़ी थी, जिसके बाद भाजपा को अपनी रणनीति में बदलाव के लिए मजबूर होना पड़ा औरप्रदेश की शिंदे सरकार मध्यप्रदेश की तरह महाराष्ट्र में ‘लाडली बहना’ और ‘बेरोजगार’ भत्ता स्कीम लेकर आना पड़ा जो गेमचेंजर बनी ।
‘सामना’ की ‘संपादकी’ में उठे सवाल
विधानसभा के परिणामों में शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकी में विधानसभा चुनाव की मतगणना पर कई सवाल उठाए गए, जिसमें कहा गया कि महायुति को 231 सीटें , शिंदे गुट को 57, अजित पवार गुट को 41 सीटें मिलना हैरान करने वाला है।
चुनाव परिणामों पर प्रधानमंत्री मोदी का संदेश
हालांकि चुनाव नतीजों के फाइनल रिजल्ट आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, उन्होंने इस जीत को ऐतिहासिक जनादेश के लिए महायुति गठबंधन को बधाई दी, पीएम मोदी ने एक हैं तो सेफ हैं के नारे को दोहराया, उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र से बड़ा संदेश है, जो देश का ‘महामंत्र‘ बन गया है।