इस बार लोकसभा अध्यक्ष (SPEAKER_ कौन होगा अब तक सस्पेंस बरकरार है, इस पर सरकार और विपक्ष के बीच आम सहमति नहीं बन सकी है, नतीजा अब लोकसभा स्पीकर पद को लेकर चुनाव होना तय है।

NDA ने कोटा से सांसद ओम बिरला को अपना प्रत्याशी बनाया है वहीं INDIA गठबंधन ने के. सुरेश को अपना उम्मीदवार बनाया है, हालांकि लोकसभा में विपक्ष के पास पर्याप्त संख्याबल नहीं है। यह तीसरी बार ऐसा होगा, जब सदन में स्पीकर पद को लेकर वोटिंग होगी।

लोकसभा अध्यक्ष के लिए आज ही चुनाव होगा, सदन में सभी सदस्य वोट करेंगे, दरअसल, अध्यक्ष पद को लेकर NDA और विपक्षी INDIA गठबंधन के बीच आम सहमति नहीं बन सकी, दोनों गठबंधनों ने अलग-अलग प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है, एनडीए ने फिर से सांसद ओम बिरला को अपना अपना प्रत्याशी बनाया है, वहीं विपक्ष ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के.सुरेश को प्रत्याशी बनाया है, दरअसल ओम बिरला राजस्थान के कोटा से तीन बार के सांसद हैं, जबिक INDIA गठबंधन के उम्मीदवार के सुरेश केरल के मवेलीकारा से 8 बार के सांसद हैं, इन दोनों के बीच कड़ा मुकाबला होगा।

वहीं NDA की तरफ से ओम बिड़ला को स्पीकर पद के लिए नामित किया गया है, वहीं बीजद चाहती थी कि लोकसभा का अध्यक्ष पदा भरतृहरि महताब को दिया जाए, बीजत के मुताबिक भरतृहरि महताब असम से हैं और वो एक सीनियर लीडर और बहुत अनुभवी नेता हैं, जिन्होंने भाजका 20 सांसद दिए हैं, साथ ही कहा कि हम संसद के पटल पर पर ओडिशा के मुद्दों को उठाएंगे और एक अच्छा विपक्ष साबित होंगे।

इन्हें भी पढ़ें:-

मध्यप्रदेश की मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब सीएम समेत सभी मंत्री भरेंगे इनकम टैक्स

मध्यप्रदेश की मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब सीएम समेत सभी मंत्री भरेंगे इनकम टैक्स

मोदी कैबिनेट मंत्री 2024-2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here