दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज मनीष सिसोदिया को याद कर भावुक हो गए. केजरीवाल एक शैक्षणिक संस्थान के उद्घाटन के मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और शिक्षा के क्षेत्र में उनके काम को याद करते हुए रो पड़े.
बता दें कि मनीष सिसोदिया दिल्ली की आबकारी मामले नीति मामले में जेल में बंद हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसौदिया को इतने दिनों से जेल में रखा है, उनको दिक्कत हो गई. बीजेपी वालों को सिसोदिया के काम से तकलीफ हो गई थी इसलिए उनको जेल में डाल दिया है. अगर ये अच्छा काम नहीं कर रहे होते तो जेल में वो नहीं होते. मुझे आशा है वो जल्द बाहर आयेगें. उनके सपने को हमें रूकने नहीं देना है. ये उनका सपना था कि गरीब के बच्चे भी अच्छे से पढ़े.