मध्य प्रदेश में सरकार की तमाम कोशिशों रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार रोके नहीं रुक नहीं रहा। रिश्वतखोरी का ये खेल अब परीक्षा केन्द्रों तक पहुँच गया है। दमोह में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने एक केंद्र प्रभारी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। दरअसल, मध्य प्रदेश में इन दिनों कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा चल रही हैं। ऐसे में बोर्ड परीक्षा में रिश्वत का खेल कर छात्रों को नकल कराकर पास कराने का झांसा देने वाले एक मामले का भंडाफोड़ हुआ है।

दरअसल, दमोह जिले में सागर​ लोकायुक्त पुलिस ने बोर्ड परीक्षाओं में पास कराने के नाम पर छात्र.छात्राओं से रिश्वत लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान नरसिंहगढ़ हायर सेकेंडरी स्कूल में पर्यवेक्षक के रूप में तैनात घनश्याम अहिरवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। शिक्षक परीक्षा में नकल कराने और पास कराने के लिए हर छात्र-छात्रा से 10-10 हजार रुपए मांग रहा था। छात्रा के पिता रामू रैकवार ने लोकायुक्त में शिकायत की थी, जिसके बाद लोकायुक्त ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद लोकायुक्त पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे सीधे जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here