MAHARASTRA :  महाराष्ट्र में सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण की तारीख तय हो चुकी है, शपथ ग्रहण समारोह का स्थान भी चुन लिया गया है, लेकिन प्रदेश का नया सीएम सीएम कौन होगा ?, अब तक इस पर सस्पेंस बरकरार है।

दरअसल मुंबई से दिल्ली हलकों के बीच महायुति गठबंधन के बीच लगातार बैठकों का दौर जारी है, राज्य का नया मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे होंगे या फिर देवेंद्र फडणवीस, इसका निर्णय अब तक नहीं हो सका है।

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष का ट्वीट

इस पर महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया, उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह आजाद मैदान में किया जाएगा, इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे, ‘इस ऐतिहासिक शपथ-ग्रहण का इंतजार खत्म हो चुका है, जनता को समर्थन के लिए धन्यवाद।

अमित शाह से मुलाकात, अब तक नहीं बनी बात !

यह ऐलान भी तब हुआ है जब 3 महायुति नेता एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं, जिसके बाद से शिंदे और बीजेपी नेताओं के बीच कोई बातचीत नहीं हुई

 सत्ता की गुत्थी अभी तक उलझी !

दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आने के एक हफ्ते बाद भी ‘महायुति’ में सत्ता की गुत्थी अब तक उलझ कर रह गई है, नई सरकार के गठन पर पेच फंसता जा रहा है, इस बीच खबर यह भी है कि एकनाथ शिंदे गठबंधन और कार्यकर्ताओं को सरप्राइज दे सकते हैं।

पैतृक गांव में एकनाथ शिंदे

इस बीच शिंदे दिल्ली से सतारा जिले में अपने पैतृक गांव पहुंचे, फिलहाल वे अस्वस्थ बताए जा रहे हैं और गांव में ही कुछ समय बिताएंगे।

दरअसल प्रदेश में एकनाथ शिंदे इन दिनों कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर कार्य कर रहे हैं, वे शनिवार को गांव से नहीं लौटे तो कई तरह के कयास लगाए जाने लगे, इस बीच बीजेपी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का बयान सामने आया, उन्होंने कहा कि सरकार गठन को लेकर गठबंधन में सब कुछ ऑल इज वेल है।

तमिलनाडु-पुडुचेरी में चक्रवात फेंगल का असर, भारी बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी।

तमिलनाडु-पुडुचेरी में चक्रवात फेंगल का असर, भारी बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here