देश की राजधानी नई दिल्ली के सबसे बड़े इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज अचानक फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई। दरअसल, दुबई जाने वाला FedEx का कार्गो विमान के टेक-ऑफ के तुरंत बाद पक्षी से टकरा गया। अधिकारियों ने बताया कि इसे देखते हुए दिल्ली हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया था।

ये भी पढ़ें- ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को PM मोदी की हरी झंडी, मात्र 7 घंटे 45 मिनट में पहुंचेगी भोपाल से दिल्ली

FedEx कार्गो विमान की सुरक्षित लैंडिंग

उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद कार्गो विमान के पक्षी से टकराने की सूचना के बाद IGI एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी शुरू कर दी गई थी। तमाम तैयारियों के बीच विमान ने IGI के रनवे पर सुरक्षित लैंडिंग की। अब इस पूरी घटना की जांच की जा रही है।

उड़ान के तुरंत बाद पक्षी से टकराया FedEx कार्गो

मिली जानकारी के मुताबिक, 11 बजे एयरपोर्ट से दुबई को जाने वाली फेडएक्स कार्गो विमान ने जैसे ही उड़ान भरी, एक पक्षी से टकरा गया। विमान के पायलट ने तत्काल इसकी जानकारी एटीसी को दी और वापस लौटने की अनुमति मांगी। इसके बाद एटीसी ने सभी एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा।

हालात पूरी तरह सामान्य

इस सूचना के बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी की घोषणा की गई, ताकि किसी भी हालात से निपटा जा सके। फौरन एयरपोर्ट पर एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड व अन्य विभाग के कर्मियों को बुला लिया, ताकि यदि कोई अनहोनी हो तो उस स्थिति में क्षति को कम से कम कम किया जाए और त्वरित कार्रवाई हो। पुलिस अधिकारी का कहना है विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद अब हालात पूरी तरह सामान्य हैं।

ये भी पढ़ें- नेवी चीफ कोरोना पाॅजिटिव, ‘कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस’ में नहीं हो सके शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here