पाकिस्तान में इन दिनों पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ कुछ भी अच्छा होता नहीं दिख रहा है। एक के बाद एक जारी वारंट के क्रम में इस्लामाबाद की अदालत ने सोमवार को तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी अध्यक्ष इमरान खान के लिए गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। वारंट एक महिला न्यायाधीश और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में जारी किया गया है।

09 मार्च को भी जारी हुआ था वारंट

इमरान खान के खिलाफ अभी 9 मार्च को भी एक न्यायिक मजिस्ट्रेट की ओर से गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। इसमें इमरान खान पर राष्ट्रीय संस्थानों और उनके कार्यालयों के खिलाफ नफरती भाषण फैलाने का आरोप लगा था। इसके बाद 11 मार्च को बलूचिस्तान हाईकोर्ट ने गैर जमानती वारंट को रद्द कर इमरान खान को बड़ी राहत दे दी।

इमरान के ऊपर तोशाखाना मामले की तलवार

वैसे बतौर क्रिकेटर इमरान खान एक जमाने में पूरे देश के हीरो थे। यहां तक कि भारत और बांग्लदेश में भी उन्हें काफी पसंद किया जाता था। लेकिन राजनीति में आने के बाद अचानक उनके दिन पलट गए। पाकिस्तान में तोशाखाना गिफ्ट कंट्रोवर्सी में इमरान खान ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के कई नेता भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए हैं।। नेताओं ने तोशाखाना में जमा गिफ्ट को बेहद कम कीमत के बदले ले लिया। कई गिफ्ट को तो बिना कोई धन दिए ही ले लिया गया।

‘गिरफ्तारी से बचकर पड़ोसी के घर में कूदे इमरान’

तोशाखाना गिफ्ट मामले में यह खबर सामने आई थी कि इमरान खान ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने आवास की दीवार फांद ली और अपने पड़ोसी के घर भाग गए थे। देश के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने 6 मार्च को यह दावा किया था। मंत्री ने कहा था कि इमरान खान को गिरफ्तार करने गई टीम को काफी ड्रामा का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा था कि ऐसी अफवाहें हैं कि इमरान खान अपने पड़ोसियों के घर में छिपने के लिए कूद गए थे।

इमरान पर दर्ज 80 केस

लाहौर हाईकोर्ट ने 2002 से अब तक तोशाखाना गिफ्ट के रेकॉर्ड को सार्वजनिक करने का आदेश दिया था, जिसके बाद शहबाज शरीफ सरकार ने इसे जारी किया है। फिर आवाम को उन चीजों के बारे में पता चला है जो वर्षों तक नेताओं, ब्यूरोक्रेट्स और अधिकारियों को विदेशों में गिफ्ट के तौर पर मिले थे और जनता से छिपा कर रखे गए। इस मामले में इमरान खान बुरी तरह से फंसें हैं। इमरान खान पर पाकिस्तान में ही कई संगीन आरोपों में करीब 80 केस दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here