मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से नागपुर जाने वाला नेशनल हाइवे जाम हाईवे बन गया। शनिवार से लगा मीलों लंबा जाम 24 घंटे के बाद भी सामान्य नहीं हो सका। हालात ये हो गये कि जाम के कारण हजारों वाहनों की कतार 26 किलोमीटर से भी लंबी हो गई।
शनिवार की पूरी रात औबेदुल्लागंज पुलिस जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करती रही। गनीमत ये रही प्रशासन ने वाहनों को शाहगंज, बकतरा बाड़ी से होते हुए औबेदुलागंज और ग्यारह मील निकालते रहे। दूसरी ओर बुधनी से सलकनपुर होते हुए वाहन औबेदुल्लागंज अतिरिक्त चक्कर लगा कर पहुंच रहे थे।
ये भी पढ़ें- BSF में सेवा करने का सुनहरा मौका, जानें आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी…
बारिश भी बनी मुसीबत
थाना प्रभारी संदीप चौरसिया ने बताया की काफी मशक्कत के बाद जाम रविवार को खुलवाया गया। जाम लगने का प्रमुख कारण बरखेड़ा के पास एक भारी वाहन का बीच सड़क पर खराब होना है। इस पर निर्माणधीन सड़क पर डाली गई मिट्टी बारिश के कारण कीचड़ में बदल गई रात में अनेक वाहन कीचड़ में फंस कर जाम में बढ़ोतरी करते रहे। यह जाम पच्चीस किलोमीटर से भी लम्बा हो गया है।
शनिवार शाम से लग गया जाम
शनिवार शाम 4 बजे से यातायात अवरुद्ध हो गया था जो बीस घन्टे लगा रहा बीच मे फंसे वाहनों के यात्री काफी परेशान होते रहे। औबेदुल्लागंज से बुधनी के मिडघाट से आगे तक वाहनों की कतार लगी रही हजारों छोटे बड़े बस ट्रक समेत अन्य वाहन इसमे फंस गए।
भूख-प्यास से परेशान हुए यात्री
मीलों लगे जाम में फंसे कई यात्री बीच जंगल मे भूख प्यास से यात्री तरसते रहे। एसडीओपी मलकीत सिंह ने बताया की पुलिस पूरी रात जाम खुलवाने के प्रयास करती रही। अगर पुलिस वाहनों को दो अलग अलग रूटों पर डायवर्ट नही करती, तो जाम काफी लंबा होता रात दस बजे से पुलिस ने वाहन दो अलग अलग रूट पर परिवर्तित करा कुछ राहत महसूस की।
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने लगाया ‘मन की बात’ का शानदार शतक, बोले- ‘मन की बात’ मेरे लिए दूसरों के गुणों की पूजा करने जैसा ही रहा