बिहार विधानसभा में मंगलवार को संसदीय व्यवहार की धज्जियां उड़ा दी गयीं। प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष की तरफ से गाली दी गई, तो प्रश्न कर रहे बीजेपी विधायक लखेंद्र कुमार रौशन ने माइक तोड़ दिया। इसके बाद सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए। माइक टूटने की घटना पर बीजेपी विधायक लखेंद्र कुमार रौशन ने कहा कि माइक टूटा नहीं था, खुल गया था।

प्रश्नकाल में मारपीट की नौबत,  बुलाये गये मार्शल

दरअसल, वैशाली के पातेपुर से भाजपा के विधायक लखेंद्र कुमार रौशन ने आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के मानदेय में बढ़ोतरी का सवाल पूछा था। इस पर समाज कल्याण मंत्री ने अपना जबाव भी दे दिया था। इस बीच उन्होंने पूरक प्रश्न पूछने शुरू किए। तीन पूरक प्रश्नों के बाद विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद लखेंद्र कुमार की माइक बंद हो गई। रौशन ने माइक को चेक किया फिर उसे मरोड़ रहे थे। इसी क्रम मे लखेंद्र कुमार रौशन पर आरोप लगाते हुए भाकपा (माले) के सत्यदेव राम ने अध्यक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि माइक तोड़ दी गई है। इस पर भाकपा (माले) और बीजेपी के विधायक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष वेल में पहुंचे गए और जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया। हंगामा इस कदर बढ़ गया कि अध्यक्ष के आदेश पर मार्शल सदन के बीच में आ गए। लगभग आधा दर्जन से अधिक मार्शलों ने एक घेरा बनाकर दोनों दलों के उग्र विधायकों को रोका।

बीजेपी विधायक की सफाई

हालांकि, बीजेपी विधायक रौशन ने विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जब माइक बंद हो गया तो उन्होंने ठीक करने की कोशिश की, लेकिन माइक्रोफोन खराब हो गया और अपने आप बंद हो गया। उन्होंने लेफ्ट के विधायकों पर आरोप भी लगाया। रौशन ने कहा कि हमने आंगनवाड़ी वर्कर के मानदेय के संबंध में पूरक प्रश्न पर मंत्री से जवाब मांगा था। इस बीच मेरा माइक बंद हो गया। मैंने पूछा कि माइक बंद क्यों किया गया। इसके बाद माले विधायक सत्यदेव राम ने मुझे गाली दी। उन्होंने कहा कि मैंने माइक नहीं तोड़ा। जैसे ही मैंने इसे छुआ, माइक का ऊपरी हिस्सा खुल गया, यह पहले से ही खुला हुआ था।

भाकपा (माले) विधायक ने लगाया गाली देने का आरोप

भाकपा (माले) विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि वह कड़ा जरूर बोलते हैं पर गाली देना मेरे संस्कार में नहीं। भाजपा विधायक लखेंद्र कुमार रौशन ने मुझे गाली दी। मैंने विधानसभा अध्यक्ष को सिर्फ माइक तोड़ने की सूचना भर दी थी ।

मुख्यमंत्री नी​तीश कुमार ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस प्रकरण की जानकारी ली। भाकपा (माले) विधायक सत्यदेव राम ने मुख्यमंत्री के विधानसभा स्थित कक्ष में पहुंचकर उन्हें इस प्रकरण के बारे में बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here