पंजाब पुलिस के बड़ी चुनौती बन गया खालिस्तान समर्थक भगौड़ा अमृतपाल आज सरेंडर कर सकता है। पुलिस ने आशंका जताई है कि भगोड़ा अमृतपाल सिंह जनता के बीच सरेंडर कर सकता है। पुलिस का कहना है कि वह या तो श्री अकाल तख्त साहिब जाकर आत्मसमर्पण कर सकता है और या फिर तलवंडी साबो में सरेंडर कर सकता है। हलांकि ये अभी भी स्पष्ट नहीं कि अमृतपाल कहां सरेंडर करेगा?
18 मार्च से फरार है अमृतपाल
18 मार्च से फरार अमृतपाल अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है। पुलिस दिन-रात उसकी तलाश में जुटी है। इस बीच कई वीडियोज भी सामने आए हैं, जिनमें उसके कभी हरियाणा, कभी दिल्ली तो कभी पंजाब में होने का दावा किया जा रहा था। लेकिन भगोड़े अमृतपाल के वापस पंजाब लौटने की सूचना कल रात से ही है। अमृतपाल के वापस पंजाब लौटते ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
होशियारपुर में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन
मंगलवार को पुलिस को जानकारी मिली थी कि अमृतपाल और उसका सहयोगी पप्पलप्रीत होशियारपुर में छिपे हो सकते हैं। इसके बाद पुलिस ने यहां बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया। इसके चलते पुलिस ने एक कार का पीछा किया, जिसमें अमृतपाल और पप्पलप्रीत के होने का शक था, लेकिन कार में सवार दो लोग पुलिस को देखकर खेत में भाग गए। हालांकि, एक दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया, जिन्होंने स्वीकार किया कि अमृतपाल और पप्पलप्रीत उनके साथ कार में थे।
अमृतपाल ने पुलिस को फिर दिया चकमा
पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट अमृतपाल की पंजाब नंबर की इनोवा गाड़ी (च्ठ 10 ब्ज्ञ 0527) का फगवाड़ा से ही पीछा कर रही थी। ड्राइवर ने गाड़ी भगाकर होशियारपुर जिले के गांव मरनाईया के गुरुद्वारे में घुसा दी। उसके बाद गाड़ी को चालू हालत में छोड़कर गाड़ी में सवार दोनों संदिग्ध दीवार कूदकर भाग गए। अमृतपाल एक बार फिर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। उसके साथ उसका सहयोगी पप्पलप्रीत और एक सहयोगी भी भागा है।
9 पुलिस अधिकारियों के अचानक तबादले
अमृतपाल के पंजाब में होने के बीच राज्य में 9 पुलिस अधिकारियों के अचानक तबादले कर दिये गये हैं। इसमें एक आईपीएस अफसर भी शामिल है। इसमें से अधिकतर अधिकारियों का ट्रांसफर जालंधर से हुआ है। माना जा रहा कि अमृतपाल को लेकर पंजाब पुलिस की किरकिरी पर ये एक्शन सरकार की तरफ से लिया गया है।
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का शंखनाद, एक ही चरण में होंगे चुनाव, एक नज़र में जानिये चुनाव का पूरा कार्यक्रम…