यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, फिलहाल सीएम की हालत स्थिर है और वो होम आइसोलेशन में है. लेकिन सीएम वीडियो संवाद के जरिये वो पूरी तरह एक्टिव है. उन्होंने ट्वीट कर अपने कोविड पॉजिटिव होने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि मेरी शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा जो भी लोग मेरे संपर्क में आएं हैं वे अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें.