अपनी पहलवानी का लोहा मनवाने वाले ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में गिरॅफतार कर कर लिया है. सागर धनकड़ की हत्या के बाद से ही सुशील और उसके साथी फरार चल रहे थे. सुशील को उसके साथी के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने रविवार को मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया. वांछित चल रहे सुशील पर एक लाख और साथी अजय पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. उधर, हत्या के करीब 20 दिन बाद सुशील की गिरफ्तारी से परिवार का खाकी पर विश्वास बढ़ा है. सागर के पिता का कहना है कि सुशील ने गुरु-शिष्य की परंपरा को कलंकित किया है. उससे सभी अवार्ड वापस लिए जाने चाहिए. साथ ही ऐसी सजा दी जाए, जो नजीर बने. बता दें कि बीती 04 मई की रात उभरते हुए पहलवान सागर धनकड़ की हत्या छत्रसाल स्टेडियम में हुई थी. हत्या का आरोप सुशील पहलवान व उसके साथियों पर लगा था. इसके बाद से सुशील कुमार अपने साथी अजय के साथ फरार चल रहा था. सागर के पिता दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं और उन्होंने शीर्ष अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई तेज करने की मांग की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here