चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ के बाद अब ‘यास’ भी गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक्शन में है. प्रधानमंत्री ने चक्रवात ‘यास’ से निपटने के लिए रविवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में राज्यों एवं केंद्र सरकार की एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की पीएमओ ने एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से राज्यों के साथ करीबी समन्वय स्थापित कर काम करने को कहा है, ताकि अत्यधिक जोखिम वाले इलाकों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके. उधर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया है और वह बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में 26 मई को पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा तटों को पार करेगा. उसने कहा कि दबाव वाले क्षेत्र के सोमवार तक चक्रवाती तूफान यास में बदलने की संभावना है. आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा दबाव वाले क्षेत्र के उत्तर.उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 मई की सुबह तक चक्रवाती तूफान तथा इसके अगले 24 घंटों के दौरान बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here