चक्रवात यास ने ओडिशा में अपना कहर मचाना शुरू कर दिया है. जिसके चलते राज्य में भारी बारिश देखने को मिली है. वहीं, ओडिशा के पारादीप में चल रही तेज हवाओं की वजह से कई पेड़ उखड़ गए हैं. चक्रवात यास के मद्देनजर पारादीप में एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी कि अगले 24 घंटे में चक्रवात यास बेहद गंभीर चक्रवात तूफान में तब्दील हो जाएगा. बुधवार को यास बंगाल और ओडिशा के तट पर पहुंचेगा. चक्रवात के टकराने के बाद भारी तबाही से बचने के लिए लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है. वहीं गृह मंत्रालय ने चक्रवात यास से प्रभावित होने वाले सभी राज्यों को आश्वासन दिया है कि मंत्रालय उनकी मदद के लिए 24 घंटे तैयार रहेगा. इसके अलावा भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 26 मई की दोपहर को चक्रवात यास उत्तरी ओडिशा और बंगाल के तटों से टकराएगा.
‘यास’ की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने कहा कि चक्रवात यास एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है, जिसके शाम तक हवा की गति बढ़ने की संभावना है. इसकी गति 160.185 किमी प्रति घंटा से और ऊपर जाएगी. एनडीआरएफ के पास 5 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में लगभग 115 टीमें तैनात हैं, जिनमें ओडिशा में 52 और पश्चिम बंगाल में 45 शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here