उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे कर लिए हैं. इस तरह यूपी में बीजेपी सरकार के कुल 6 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों को नलकूप से सिंचाई किए मुफ्त बिजली और महिलाओं को साल भर में दो सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान कर दिया है. सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में ये वादे किए थे और एक-एक करके सभी को पूरा किया जा रहा है.
नलकूप से सिंचाई करने वाले किसानों को फ्री बिजली
केशव प्रसाद मौर्य ने ऐलान किया है कि नलकूप से सिंचाई करने वाले किसानों को 1 अप्रैल 2023 से बिजली का बिल नहीं देना होगा. इसका भुगतान उत्तर प्रदेश की सरकार करेगी. सरकार की इस योजना से हजारों किसानों को फायदा होगा क्योंकि कई इलाकों में नलकूप से ही सिंचाई होती है. 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में इसका वादा भी किया था.
महिलाओं को साल भर में दो सिलेंडर मुफ्त
बीजेपी ने अपने चुनावी मेनिफेस्टो में ऐलान किया था कि महिलाओं को दो सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. अब योगी सरकार ने इस वादे को भी निभाने की घोषणा कर दी है. शुक्रवार को बाराबंकी में एक जन चैपाल के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अब से महिलाओं को साल भर में दो गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि यूपी में पीएम आवास योजना की वजह से अभी तक 45 हजार से ज्यादा लोगों को अपना घर मिल चुका है.