उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. कोरोना संक्रमण काल के दौरान पंचायत चुनाव में मृत सभी शिक्षक तथा सरकारी कर्मियों के आश्रितों को सरकार ने बड़े मुआवजे का ऐलान किया है. दरअसल, लम्बे समय से ये विवाद चल रहा था कि पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वाले कर्मियों को सरकार मुआवजे का ऐलान कब करेगी ? इसके लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने चुनाव आयोग की गाइडलाइन में बदलाव कर ड्यूटी पीरियड को 30 दिन माना है. जबकि आमतौर पर इसको तीन दिन माना जाता है. सरकार की घोषणा के मुताबिक पंचायत चुनाव के दौरान मृत शिक्षक या अन्य सरकारी कर्मियों के परिवारीजन को 30-30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.