होम लोन ग्राहकों के लिए दो दिग्गज बैंकों ने बोझ और बढ़ा दिया है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और ICICI बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) को संशोधित कर दिया है। ICICI बैंक ने कुछ टेन्योर के लिए ब्याज दर में कटौती की है तो वहीं पंजाब नेशनल बैंक ने सभी टेन्योर के लिए अपने ब्याज दर में वृद्धि कर दी है। बैंकों के इस कदम से होम लोन ग्राहकों की किश्त में बढ़ोत्तरी हो जाएगी।

PNB ने बढ़ाई ब्याज दर

राष्ट्रीयकृत क्षेत्र का दिग्गज बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने सभी टेन्योर के लिए ब्याज दरों में इजाफा किया है। MCLR में 10 bps की बढ़ोतरी की गई है। नई ब्याज दरें 1 जून 2023 से प्रभावी हो गई हैं।

बैंक की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, बैंक की ओवरनाइट बेंचमार्क मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग को 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.10 फीसदी कर दिया गया है। एक महीने, तीन महीने और छह महीने के लिए 8.10, 8.20 और 8.40 से बढ़ाकर क्रमश: 8.20 फीसदी, 8.30 फीसदी और 8.50 फीसदी कर दी गई हैं। वहीं एक साल की MCLR को 8.50 से बढ़ाकर 8.60 फीसदी कर दिया गया है, जबकि तीन साल की MCLR को 8.80 फीसदी से बढ़ाकर 8.90 फीसदी कर दिया गया है।

ICICI बैंक का संशोधन

ICICI बैंक में MCLR की दरें 1 जून से प्रभावी हो गई हैं। नई ब्याज दरें बैंक ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी हैं। ICICI बैंक ने एक महीने की MCLR को 8.50 फीसदी से घटाकर 8.35 फीसदी कर दिया है और इसने तीन महीने की MCLR को 8.55 फीसदी से 8.40 फीसदी कर दिया है।

ICICI ने किस टेन्योर पर बढ़ाया ब्याज?

इसके अलावा बैंक ने कुछ टेन्योर के लिए MCLR में इजाफा भी किया है। बैंक ने MCLR को 6 महीने के टेन्योर पर 8.70 से 8.75 फीसदी और और एक साल के टेन्योर पर 8.80 से 8.85 फीसदी कर दिया है। इसका मतलब है कि इससे कम रेट्स में बैंक आपको लोन नहीं दे सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here