भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. श्रीनिवास को गिरफ्तार करने असम पुलिस कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंची है. बीवी श्रीनिवास के घर में कोई भी नहीं मिलने पर असम पुलिस ने घर के बाहर नोटिस चिपका दिया गया है. खबर है कि एक नोटिस उनके मूल निवास स्थान पर भी भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- THE PUBLIC MENTOR SPECIAL:: ‘TOP 10’
बीवी श्रीनिवास के घर नोटिस चस्पा किया गया
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के बेंगलुर स्थित आवास पर पहुंचे गुवाहाटी के संयुक्त आयुक्त और पुलिस उपायुक्त थुबे प्रतीक विजय कुमार ने कहा कि, हम आरोपी बीवी श्रीनिवास के घर नोटिस देने आये थे. घर पर कोई मौजूद नहीं था, इसलिए हमने नोटिस उनके घर के बाहर लगा दिया. उन्होंने बताया कि एक नोटिस उनके मूल निवास स्थान पर भी भेजा गया है.
FIR में कहा गया है कि आरोपी पिछले 6 माह से पीड़िता को प्रताड़ित कर रहा था. उनके साथ दुर्व्यवहार और यौन शोषण कर रहा था. उन्होंने बताया, हमने सारी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया है. हमने कर्नाटक पुलिस को पहले ही बता दिया था.
पुलिस कानून के अनुसार काम कर रही है- CM
इस संबंध में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा कि, असम पुलिस कानून के अनुसार काम कर रही है. कृपया आरोपी को कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करने की सलाह दें.
कांग्रेस ने किया पलटवार
इसका जवाब देते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर हल्ला बोलते हुए कहा कि असम सीएम कभी पवन खेड़ा, कभी श्रीनिवास और कभी किसी और को गिरफ़्तार करना चाहते हैं. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि कभी एक बार पीएम मोदी उनको शारदा मामले में गिरफ़्तार करना चाह रहे थे. इसलिए वे बीजेपी में घुस गये. उनकी बातों पर ज़्यादा ध्यान नहीं दें.
श्रीनिवास के खिलाफ अंगकिता ने दर्ज कराई है FIR
दरअसल, असम इकाई की निलंबित युवा कांग्रेस प्रमुख अंगकिता दत्ता ने बीवी श्रीनिवास के खिलाफ दिसपुर थाने में आईपीसी की धारा 509, 294, 341, 352, 354, 354ए और 506 के साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें- आखिरकार पकड़ा गया भगोड़ा अमृतपाल, सरेंडर का ड्रामा हुआ नाकाम
राहुल गांधी को भी अवगत कराया- अंगकिता
अंगकिता ने तीन दिन पहले कई ट्वीट्स कर आरोप लगाया था कि श्रीनिवास बीवी ने उनका कई बार उत्पीड़न किया. यह भी दावा किया कि उसने राहुल गांधी को श्रीनिवास के गलत कामों से अवगत कराते हुए, मामले में उनके हस्तक्षेप की मांग की थी.
राहुल गांधी पर था विश्वास- अंगकिता
अंगकिता ने लिखा कि मुझे राहुल गांधी पर बहुत विश्वास था. श्रीनिवास के उत्पीड़न और मेरे प्रति अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल के बारे में उन्हें अवगत कराने के लिए मैं भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू गयी थी. लेकिन श्रीनिवास खिलाफ कोई जांच नहीं की गयी.