आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन है, इस मौकै पर पूरे प्रदेश में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इसके पहले शनिवार को नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह भोपाल में शिव वाटिका की तैयारियों का जायजा लिया…बता दें कि प्रदेश की सभी 413 नगरीय निकायों में “शिव वाटिका” बनाई गई है, जिसमें 23 हजार 360 पौधे रोपे जा रहे हैं, इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे से सभी नगरीय निकायों में शुरू हो गई है।