पश्चिम दिल्ली के नारायणा विहार में सही तरीके से मास्क नहीं पहनना दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल के लिए काफी महंगा साबित हुआ। ठीक से मास्क न पहनने की लापरवाही से दिल्ली हेड पुलिस हेड कांस्टेबल का चालान कट गया। इस दौरान पुलिस हेड कॉन्स्टेबल चालान काटने को लेकर बहसबाजी और हाथापाई पर उतर आया। जिसके बाद वहां मौजूद सिविल डिफेंस कर्मियों ने कथित तौर पर हेड कॉन्स्टेबल की पिटाई कर दी।
पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार शाम एक ट्रैफिक सिग्नल की है। जब सिविल ड्रेस में बाइक पर जा रहे पुलिस हेड कांस्टेबल नरेश को एसडीएम के साथ ड्यूटी पर लगे सिविल डिफेंस कर्मियों द्वारा कथित रूप से मास्क ठीक से नहीं पहनने के लिए रोका था। जिसके बाद कॉन्स्टेबल का चालान काटा गया। इस दौरान ही चालान काटने को लेकर उनके बीच हुई बहस शुरू हो गई और देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।महिला सिविल डिफेंस कर्मी को धक्का देने का आरोप. हालांकि, कॉन्स्टेबल पर यह आरोप है कि कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में अपनी ड्यूटी के दौरान हेड कॉन्स्टेबल नरेश ने एक महिला सिविल डिफेंस कर्मी को धक्का देकर गिरा दिया था और वह घायल हो गई थी। इसके बाद उनमें बहस भी हुई। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं घटना के समय पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में ही था। मामले में घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।जिसमें पुरुषों के एक समूह द्वारा हेड कॉन्स्टेबल नरेश की पिटाई करते साफ देखा जा सकता है। उनमें से एक शख्स हेड कॉन्स्टेबल को उसके कॉलर से पकड़कर घसीटता दिख रहा है ,तो एक अन्य व्यक्ति उसके चेहरे पर वार करता और दूसरा उसे डंडों से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here