सीएम मोहन यादव महाशिवरात्रि पर्व पर छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा गांव पहुंचे… जहां उन्होंने बागेश्वर धाम में विशाल सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव में शिरकत की…और नव दंपत्तियो को आशीर्वाद दिया.. इस मौके पर सीएम ने धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और देश के अन्य स्थानों से आए संतों का आशीर्वाद भी लिया….. ।

156 कन्याओं का विवाह संपन्न

धाम में कार्यक्रम में गरीब परिवार की 156 कन्याओं के विवाह संपन्न हुआ…वहीं बागेश्वर धाम में बुंदेलखंड महाकुंभ के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का ये पंचम आयोजन था,…इस अवसर पर कार्यक्रम में डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री श्री विजय शाह, श्री राकेश सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र लोधी और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल शामिल हुए…

राज्य के सभी धार्मिक स्थलों का विकास होगा: सीएम

सीएम मोहन यादव ने कहा है कि कन्यादान सबसे बड़ा दान है… बागेश्वर धाम में शुभ मुहूर्त में बड़ी संख्या में निर्धन और जरूरतमंद परिवार की बेटियों की शादी कराई जाएगी.. क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों का विकास किया जाएगा… और पुरातन समय के प्रत्येक मंदिरों में पूजन का प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा…प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश धर्म के मार्ग पर चल रहा है …और विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है…।

सीएम ने कहा कि भारत 21वीं शताब्दी में.. दुनिया में सर्वोच्च स्थान पर पहुंचेगा…सामूहिक विवाह के गौरवशाली आयोजन में शामिल होने का अवसर मिलने से जीवन धन्य हो गया… बागेश्वर धाम में सनातन संस्कृति की झलक देखने को मिलती है।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम ऐतिहासिक है- वीडी शर्मा
वहीं सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया… और कहा कि बागेश्वर धाम की भी देश में अलग पहचान स्थापित हुई है.. हरियाणा से आए कुश्ती पहलवान दलीप सिंह राणा उर्फ खली ने एक स्थल पर गरीब कन्याओं के विवाह आयोजन को अनूठा और समाज के लिए अनुकरणीय बताया..।

{CM Mohan Yadav reached village Gadha village of Chhatarpur district on the occasion of Mahashivratri festival… where he participated in the huge mass girl marriage festival at Bageshwar Dham… and blessed the new couples.. On this occasion, the CM met the Peethadhishwar of the Dham, Pandit Dhirendra. Also took blessings of Krishna Shastri and saints from other places of the country}

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here