कोरोना का संक्रमण का शिकार मरीजों को अब ठीक होने के तीन महीने के बाद वैक्सीन लगाई जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीकाकरण पर नई सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है. NEGVAC (नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड) की ओर से की गई नई सिफारिशों के अनुसार कोरोना वायरस से क्लिनिकल रिकवरी के बाद टीकाकरण को तीन महीने के लिए टाल दिया जाए. अब इन सिफारिशों को मंजूरी दे दी है. इसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले सभी लोगों को वैक्सीन तीन महीनों के बाद ही लग सकेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कोविड 19 के लिए वैक्सीन प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह की नई सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया है और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित कर दिया गया है. नई सिफारिशों के अनुसारए कोविड से रिकवर होने के 3 महीने बाद तक वैक्सीनेशन नहीं कराने की सलाह दी गई है.