मध्य प्रदेश में इस के आखिरी में होने विधानसभा चुनाव से पहले मप्र मंत्रिमंडल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। विधानसभा के बजट सत्र के बाद शिवराज के मंत्रिमंडल विस्तार की खबरें तेज हो गईं है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।
बैठकों का दौर जारी
मध्य प्रदेश में पांचवी बार सत्ता में आने के लिए बीजेपी ने संगठन स्तर पर भी कमर कस ली है। रविवार को बीजेपी दफ्तर और सीएम हाउस में बीजेपी कोर ग्रुप में बैठकों का आयोजन हुआ। इसमें सरकार और संगठन के बड़े चेहरे भी शामिल रहे। यहां चुनावों के मद्देनजर पैसला हुआ कि मंत्रियों के प्रभार वाले जिले बदले जाएंगे। क्योंकि वहां वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।
मंत्रियों को 8 नसीहतें
1- हर महीने कोर कमेटी की बैठक उपस्थित हों।
2- हर मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में एक रात्रि विश्राम अवश्य करें।
3- कार्यकर्ताओं के साथ भोजन करे और निरंतर उनसे संपर्क में रहें।
4- प्रभारी मंत्री सबसे पहले जिला कार्यालय जाकर पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा करें, इसके बाद सरकारी बैठकों में जाएं।
5- 2-3 ऐसे कार्यकर्ताओं के मोबाइल नंबर अलर्ट पर रखें, ताकि आपात स्थिति में वे सीधे बात कर सकें।
6- प्रभार के जिले में होने वाली सरकारी नियुक्तियां जल्द से जल्द पूरी करें।
7- किसी भी संस्था संगठन के कार्यक्रम में सहमति देने से पहले स्थानीय जिला अध्यक्ष से चर्चा करें।
8- संगठन के कार्यक्रमों को प्राथमिकता से पूरा करें।
Post Views: 167