देश की राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है, भारत निर्वाचन आयोग (EC) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की, दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव का ऐलान किया गया है, जबकि चुनाव की मतगणना 8 फरवरी को होगी, हालांकि मंगलवार यानी 7 जनवरी से चुनाव की तारीखों की घोषणा के दिन से परिणाम आने तक इस चुनाव की प्रक्रिया 33 दिन में पूरी होगी।

दरअसल पिछली बार जैसे ही इस बार भी एक ही चरण  (ONE PHASE ) यानी एक ही दिन में विधानसभा इलेक्शन होगा।

दरअसल यह पीसी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने की, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 की तैयारियों को लकेर सोमवार को अंतिम (LAST) मतदाता सूची (VOTER LIST) जारी की गई।

दिल्ली में कितने वोटर? 

दिल्ली विधानसभा चुनाव की आखिरी वोटर लिस्ट में कुल 1,55,24,858 वोटर हैं, जिसमें 83 लाख पुरुष, 71 लाख महिला वोटर शामिल हैं जबिक 1261 थर्ड जेंडर वोटर लिस्ट में शामि है। चुनाव आयोग ने बताया कि इस इलेक्शन में 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं यानी जो पहली बार मतदान करेंगे।

बुजुर्गों-दिव्यांदजनों के लिए पहले की तरह ही घर बैठे मतदान करने की व्यवस्था होगी, जिसमें 85 साल से ज्यादा उम्र और दिव्यांगजनों को पोलिंग बूथ में जाने की जरूरत नहीं होगी है, लेकिन वे किसी कारण से बूथ केंद्रों पर मतदान करने आते हैं तो वॉलंटियर्स मदद करेंगे।

दरअसल इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया यानी ECI ने राजधानी (CAPITAL) दिल्ली विधानसभा इलेक्शन का ऐलान किया, यहां दिल्ली में 5 फरवरी को एक ही चरण (सिंगल फेज SINGLE PHASE) में वोटिंग होगी, जिसके 3 दिन बाद 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम (नतीजे) आएंगे।

दरअसल राज्य दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं,  इन सभी सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी, दरअसल 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है, जिसके पहले प्रदेश में चुनाव कराना जरूरी है।

नामांकन कब ?

इस चुनाव में प्रत्याशी 10 जनवरी 2025 से नामांकन कर सकेंगे, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 फरवरी है जबकि नामांकन की स्रकूटिनी 18 फरवरी और प्रत्याशी 20 जनवरी तक नाम वापस ले सकते हैं।

दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की 70 सीटों में से 50 सामान्य वर्ग, 12 एससी (SC) सीट शामिल है, राजधानी दिल्ली के चुनाव में बीजेपी और आप के बीच काटे की टक्कर होगी। दिल्ली में सरकार बनाने और बहुमत के लिए 36 सीटों को जरूरत होगी।

भोपाल: प्रकाश पर्व पर CM मोहन ने गुरुद्वारा में टेका माथा, बोले मुख्यमंत्री- साहिबजादों का बलिदान ‘शालेय पाठ्यक्रम’ में होगा शामिल

बीजापुर पत्रकार मुकेश हत्याकांड: मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार, हैदराबाद से SIT ने किया अरेस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here